Friday 11 August 2017

Independence Day Speech in Hindi 2017 | स्वतंत्रता दिवस पर लेख

Independence Day Speech in Hindi 2017 | स्वतंत्रता दिवस पर लेख 


Independence Day Speech : आज हम यहाँ स्वतंत्रता दिवस – Independence Day पर स्कूल जाने वाले बच्चो और विद्यार्थियों के लिये कुछ आसान भाषण – Speech बताने जा रहे है। स्वतंत्रता दिवस 15 August के समय में आप इन भाषणों Speech का उपयोग कर सकते हो। निचे दिये भाषण आसान है जिसे विद्यार्थी आसानी से बोल सकते है।

Independence Day Speech in Hindi 2017 | स्वतंत्रता दिवस पर लेख 


सेवा में

श्रीमान महानुभाव

एवं यहाँ उपस्थित मेरे भाई एवं बहनो, सबसे पहले में आप सभी को १५ अगस्त की सुभकामनाये देता हु और भगवान से प्राथना करता हूँ की वो आपको हमेशा स्वस्थ रखे । जैसा कि हम सभी जानते है की आज हम १५ अगस्त की ७० वर्षगांठ मानाने जा रहे है हम जानते है कि १५ अगस्त का नाम भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में रहेगा । जैसा कि हम सभी जानते है कि हम १५ अगस्त १९४७ को आज़ाद हुवे थे । उससे पहले हम अंग्रेज़ो के अधीन थे, वो अंग्रेज जो हम पर अत्याचार करते थे । हमारे देश में कही देशभक्तो ने जनम लिया और हमारी आज़ादी के लिए लिए कही सूर बीरो ने अपना बलिदान दिया । हमे आज़ादी बड़े कठिनाइयों से प्राप्त हुवी है । हमे आज़ादी की अहमियत समझनी चाहिये और देश को प्रगतिशील बनाये रखना चाहिए । आज हम अपने घरो में अपने देश में आज़ाद घूमते है ये उन्ही सूरवीरों का काम है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया । १५ अगस्त को हम बड़े गर्व के साथ मानते है १५ अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते है और भारतीय सेना इस दिन इंडियागेट पर परेड करती है । इस दिन भव्य कार्यक्रमो का आयोजन होता है, भारत के प्रधानमंत्री अपने भाषण से सारी जनता को संबोधित करते है । स्वतंत्रता का मतलब केवल सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता न होकर एक वादे का भी निर्वाह करना है कि हम अपने देश को विकास की ऊँचाइयों तक ले जायेंगें। भारत की गरिमा और सम्मान को सदैव अपने से बढकर समझेगें। रविन्द्र नाथ टैगोर की कविताओं से कलम को विराम देते हैं।


हो चित्त जहाँ भय-शून्य, माथ हो उन्नत

हो ज्ञान जहाँ पर मुक्त, खुला यह जग हो

घर की दीवारें बने न कोई कारा

हो जहाँ सत्य ही स्रोत सभी शब्दों का

हो लगन ठीक से ही सब कुछ करने की

हों नहीं रूढ़ियाँ रचती कोई मरुथल

पाये न सूखने इस विवेक की धारा

हो सदा विचारों ,कर्मों की गतो फलती

बातें हों सारी सोची और विचारी

हे पिता मुक्त वह स्वर्ग रचाओ हममें

बस उसी स्वर्ग में जागे देश हमारा।

धन्यवाद |


Independence Day Speech in Hindi 2017 | स्वतंत्रता दिवस पर लेख 



I Want To Mention Some Important Points About The Indian Independence Day. You All Students, Teachers An Kids Also Can Use These All Independence Day Speech Points.

India Got This Day After Big Fight And Sacrifices And After 1947 We Celebrate Our Independence Day.

Pandit Jawahar Lal Nehru Was Selected The First Prime Minister Of India In 1947.

Nehru Ji Give His Motivational Speech On This Day And His Famous Words Was Tryst With Destiny. This Speech Was Delivered By The Nehru Ji.

Indian Independence Day Is A Festival Or National Holiday, Celebrated Every Year On 15 August.

Some Peoples Things They Are Free And Our Freedom Fighters Did Not Do Any Thing For Them, They Are Desh Drohi Peoples. They Live In India And Do Politics For Some Other Country. Many Time We See In India Some Peoples Live In India And Support To Pakistan.

We All Need To Dedicate Our Self For Nation And Any Time When Country Needs You, You Always Be Ready For Your Nation. I See Indian Peoples Love The Country But They Do Not Do Anything For Country. Like No Body Support In Swach Bharat Abhiyan. All Peoples Only Think, I Will Clean My Town And Country, I Will Use Dustbin But No Body Use Dustbin Outside From Home. When They Eat Anything, They Through The Rapper Of Things On Outside. So Be Series For Clean Our Country And Try From Your Self, Then Other Peoples Will Be Motivate From You.